होंडा की बिक्री में लगे चार चांद, अप्रैल में 42% ज्यादा कारें बिकीं

Lakshya Rana
May 02, 2024

अप्रैल 2024 में बिक्री

होंडा कार्स इंडिया की अप्रैल में कुल बिक्री 42% बढ़कर 10,867 यूनिट रही है.

अप्रैल 2023 में बिक्री

कंपनी ने बीते साल (2023) अप्रैल में कुल 7,676 गाड़ियां बेची थीं.

घरेलू बाजार

होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि उसने अप्रैल में घरेलू बाजार में 4,351 गाड़ियां बेचीं हैं.

निर्यात

इसके अलावा, कंपनी की ओर से बताया गया कि उसने 6,516 गाड़ियों का निर्यात किया है.

अप्रैल 2023 में घरेलू बिक्री

अप्रैल 2023 में कंपनी ने 5,313 गाड़ियां घरेलू बाजार में बेची थीं.

अप्रैल 2023 में निर्यात

वहीं, अप्रैल 2023 में होंडा ने 2,363 गाड़ियों का निर्यात किया था.

कुल PV बिक्री

गौरतलब है कि देश में पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की बिक्री अप्रैल 2024 के दौरान 3.38 लाख यूनिट रही है.

बढ़त

सालाना आधार पर पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री अप्रैल में 1.77% बढ़कर 3,38,341 यूनिट पहुंच गई.

VIEW ALL

Read Next Story