कार का चेसिस नंबर कहां लिखा होता है?

Lakshya Rana
Apr 03, 2024

चेसिस नंबर क्या होता है?

चेसिस नंबर को व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) भी कहते हैं. यह यूनिक कोड होता है, जिससे व्हीकल मॉडल की पहचान होती है.

कहां मिलेगा चेसिस नंबर?

चेसिस नंबर, कार के बॉडी फ्रेम, कार की आरसी (पंजीकरण प्रमाणपत्र) और बीमा पॉसिली सहित कई जगह लिखा हुआ मिल सकता है.

डोर पर

कार का चेसिस नंबर आमतौर पर बी-पिलर पर मेटल शीट के ऊपर लिखा मिल जाता है. आप ड्राइवर साइड डो खोलकर इसे देख सकते हैं.

इंजन के पास

आपको कार का VIN यानी चेसिस नंबर, कार के हुड के नीचे इंजन के पास भी मिल सकता है. आप हुड खोलकर इसे देख सकते हैं.

बूट में

बूट में स्पेयर व्हील के नीचे भी कार का चेसिस नंबर लिखा होता है. इस नंबर को देखने के लिए आपको स्पेयर व्हील को उठाना होगा.

रियर व्हील पर

कुछ कार कंपनियां रियर व्हील के ऊपर भी चेसिस नंबर प्रिंट करती हैं. तो आप वहां से भी चेसिस नंबर देख सकते हैं. हालांकि, यह देखना मुश्किल होता है.

डैशबोर्ड पर

कुछ कार कंपनियां डैशबोर्ड पर ड्राइवर की तरफ भी चेसिस नंबर प्रिंट करती हैं. हालांकि, सभी ऐसा नहीं करती हैं.

डॉक्यूमेंट

कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस पॉलिसी के ऊपर भी चेसिस नंबर प्रिंट होता है. जरूरत पड़ने पर वहां से भी चेचिस नंबर देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story