कारों में क्यों होते हैं DRL? इनके साथ ये गलती कभी ना करें

Lakshya Rana
Apr 25, 2024

डेटाइम रनिंग लाइट्स

DRL या Daytime Running Lights कारों के आगे लगी ऐसी लाइट्स होती हैं, जो दिन में भी जलती रहती हैं.

DRL क्यों?

डीआरएल को कार को दिन के दौरान दूसरों को दिखाई देने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है. इससे कार की सेल्फ विजिबिलिटी बढ़ती है.

सेफ्टी

इससे वह लोग आपकी कार को लेकर सचेत हो जाते हैं. यह हादसे और टक्कर की संभावना को कम करता है. यानी, DRL कार की सेफ्टी को सेफ्टी को बढ़ाते हैं.

स्टाइलिंग

कारो में DRL स्टाइलिंग के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं. इसे ऐसे समझिए कि आप जितनी कारें देखते हैं, उन सभी का डिजाइन अलग-अलग होता है.

डिजाइन

डिजाइन को अलग-अलग करने के लिए अलग-अलग तरह के डिजाइन एलिमेंट्स दिए जाते हैं. उन्हीं में से एलिमेंट डीआरएल भी है. आप देखेंगे कि अलग-अलग कारों में अलग-अलग पैटर्न के डीआरएल मिलते हैं.

ये गलती ना करें

DRL को हेडलाइट्स के ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि DRL का लाइट थ्रो अच्छा नहीं होती है.

कम लाइट थ्रो

यह हेडलाइट की तरह लाइट थ्रो नहीं कर पाते हैं और ना ही इन्हें उसके लिए डिजाइन किया जाता है. इसीलिए, कभी भी DRL को हेडलाइट्स के ऑप्शन के तौर पर ना समझें.

VIEW ALL

Read Next Story