सावधानी

वाहन में तेल भराते समय पेट्रोल पंप पर सावधान रहें क्योंकि सावधानी नहीं बरतने वाले लोगों के साथ यहां अक्सर धोखाधड़ी हो जाती है.

ठगी और बचाव

चलिए, बताते हैं कि पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को कैसे ठगा जाता है और उस ठगी से कैसे बच सकते हैं.

ठगी का तरीका (शॉर्ट-सेलिंग)

पेट्रोल पंप पर शॉर्ट-सेलिंग, ठगी का सबसे आम तरीका है. इसके बहुत मामले दर्ज किए जाते हैं जबकि अधिकांश मामले रिपोर्ट ही नहीं होते.

शॉर्ट-सेलिंग यानी आपने जिनते फ्यूल के लिए जितने रुपये दिए हैं, आपको बदले में उतने रुपये का फ्यूल नहीं बल्कि कम फ्यूल मिलता है.

बचाव के तरीके

शॉर्ट-सेलिंग से बचाने के लिए सुनिश्चित करें कि फिलिंग मशीन के कीमत वाले मीटर में 0 हो.

तेल भरते समय भी पूरे वक्त मीटर पर नजर रखें. कोई बातचीत करके ध्यान भटकाने की कोशिश कर तो उससे बचें.

जरूरत लगे तो पेट्रोल पंप पर 5-लीटर क्वांटिटी टेस्ट करा सकते हैं. इसके लिए पेट्रोल पंप प्रबंधन से कहें.

बेहतर होगा कि आप कार से बाहर निकलें और मीटर के साथ ही फ़्यूल नॉजिल पर भी नजर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story