ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

जब आप किसी नई सड़क पर या किसी नए शहर में जाते हैं तो कई बार आपका ध्यान सड़क की साइड में लगे स्पीड लिमिट वाले साइनबोर्ड पर नहीं जाता. ऐसे में अगर आप गलती से भी ओवरस्पीड कर जाएं तो आपका चालान कट सकता है.

Lakshya Rana
Apr 15, 2023

ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको गूगल मैप में मिलने वाले एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको स्पीड से जुड़ी जानकारी देता रहेगा.

ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

आम तौर पर जब आप किसी नई जगह पर होते हैं या किसी नई जगह जा रहे होते हैं, तो गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आप गूगल मैप्स के स्पीड लिमिट फीचर को ऑन कर सकते हैं.

ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

इससे आपको उस सड़क या हाईवे की स्पीड लिमिट का पता चलता रहेगा, जहां आप ड्राइव कर रहे हैं और फिर आप उसी स्पीड लिमिट के हिसाब से ड्राइव कर सकते हैं.

ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

लेकिन, अब सवाल है कि आख़िर इस फ़ीचर को इस्तेमाल कैसे किया जाए. तो चलिए, आपको बताते हैं कि आप गूगल मैप्स के स्पीड लिमिट फ़ीचर को कैसे ऑन कर सकते हैं.

ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल मैप्स की ऐप खोलनी है और उसके बाद अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर टच करना है, जो स्क्रीन के ऊपर की तरफ़ दाईं ओर होता है.

ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

इसके बाद आपको स्क्रीन पर बहत सारे ऑप्शंस नज़र आएंगे. इनमें से एक ऑप्शंस सेटिंग का होगा, आपको सेटिंग पर टच करना है.

ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

सेटिंग के अंदर अलग-अलग चीज़ों से जुड़े हुए ऑप्शन मिलेंगे. यहाँ आपको नैविगेशन सेटिंग सर्च करनी है और उसपर टच करना है.

ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

नेविगेशन सेटिंग के अंदर भी कई ऑप्शन होंगे. यहां पर स्पीड लिमिट लिखा हुआ दिखेगा, उसके ठीक आगे उसे एनेबल करने का ऑप्शन भी होगा, वहां टच कर दें.

ओवरस्पीड चालान से बचाने वाला फीचर

अब आप आराम से स्पीड लिमिट की जानकारी गूगल मैप्स पर पा सकते हैं. इसके हिसाब से चलेंगे तो चालान भी नहीं कटेगा.

VIEW ALL

Read Next Story