शिमला जैसा ठंडा होगा कार का केबिन! AC के लिए बेस्ट टिप्स
Lakshya Rana
Apr 24, 2024
एसी सर्विस
जरूरी है कि गर्मियां आने से पहले ही अपनी कार के एसी की सर्विसिंग करा लें. कार एसी सर्विस कराने का यह सही समय है क्योंकि गर्मियां आ चुकी हैं और इस साल थोड़ी ज्यादा गर्मी रहने का भी अनुमान है.
टिप्स
अगर आप सर्विस करा चुके हैं तो अब आपको कुछ ऐसे टिप्स की जरूरत है, जिन्हें फॉलो करके आप गर्मियों में अपनी कार के एसी से ज्यादा अच्छी कूलिंग पा सकते हैं.
वेंटिलेशन
कार में सफर शुरू करने से पहले उसके गेट्स या शीशों को थोड़ी देर के लिए खोल दें ताकि गर्म हवा बाहर निकल जाए.
सनरूफ
अगर कार में सनरूफ है तो सनरूफ को भी थोड़ा सा खोल दें क्योंकि गर्म हवा ऊपर की ओर से ज्यादा जल्दी बाहर निकलती है.
रिसर्कुलेशन मोड ऑफ
इसके बाद जब कार में बैठें तो एसी ऑन करने के साथ ही रिसर्कुलेशन मोड ऑफ करें दें ताकि एसी बाहर की हवा का इस्तेमाल करें.
रिसर्कुलेशन मोड ऑन
फिर, जब आपको लगे कि केबिन ठंडा हो चुका है तब रिसर्कुलेशन मोड ऑन कर लें. इससे कार का एसी केबिन के अंदर की हवा को ही इस्तेमाल करेगा. ऐसे में कूलिंग ज्यादा इफेक्टिव होती है.
टेंपरेचर
ज्यादा कूलिंग चाहिए तो एसी के टेंपरेचर को लो (सबसे कम) पर सेट कर सकते हैं और एयर फ्लो बढ़ा सकते हैं. हालांकि, इसका कार के माइलेज पर असर पड़ सकता है.
एसी वेंट्स
अगर आप कार में अकेले सफर कर रहे हैं तो सिर्फ अपनी तरफ वाले एसी वेंट्स को ही ऑन रखें बाकियों को बंद कर दें ताकि पूरी हवा आपके ऊपर आए.