Uber Ride के बाद ड्राइवर ने वसूले ज्यादा पैसे? तो ऐसे Costumer Care से चुटकियों में पाएं रिफंड!

Saumya Tripathi
Aug 21, 2024

अगर Uber Ride में ड्राइवर ने आपसे दिखाए गए फेयर से ज्यादा पैसे वसूले हैं.

तो यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप रिफंड वापस पा सकते हैं. ये रहे स्टेप्स...

Uber App खोलें और अकाउंट पर जाएं.

हेल्प पर जाएं.

हेल्प पर जाने के बाद हेल्प विद अ ट्रिप (Help With a Trip) पर क्लिक करें.

इसके बाद आपकी सभी ट्रिप की हिस्ट्री खुल जाएगी.

जिस पर क्लिक करने पर आपके सामने Get Ride Help पर ऑप्शन आएगा.

इसके बाद My fare was too high पर क्लिक करें.

जिसके बाद आपके एक्सट्रा चार्ज को आपके Uber Wallet पर 3-10 दिनों में रिफंड कर दिया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story