माइलेज बढ़ाने के 'सीक्रेट' टिप्स, अब हर कार ओनर जानेगा
Lakshya Rana
Apr 08, 2024
स्पीड
कार की स्पीड माइलेज पर सीधा असर डालती है. अगर आप टॉप गियर में लगभग 80kmph की स्पीड पर रहते हैं तो अच्छा माइलेज मिलेगा.
सही स्पीड
आपको सही स्पीड पर सही गियर का इस्तेमाल करना होगा. हाई गियर में कम स्पीड और लो गियर में हाई स्पीड से बचना चाहिए.
ब्रेकिंग
बार-बार ब्रेक लगाने से बचना चाहिए. इसके लिए अपने आगे वाले वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें. स्पीड ब्रेकर और अन्य अवरोधों को देखकर कंट्रोल स्पीड के साथ पार करें.
विंडो ना खोलें
कार को विंडो खोलकर ड्राइव ना करें. विंडो खोलने से कार का एयरोडायनेमिक्स बिगड़ जाता है, जिससे कार का आगे खीचने के लिए इंजन पर ज्यादा जोर पड़ता है.
सही टायर प्रेशर
सही टायर प्रेशर के बिना आपकी गाड़ी का माइलेज खराब हो सकता है. इसलिए, नियमित रूप से अपनी गाड़ी के टायर दबाव को जाँचते रहें.
क्रूज कंट्रोल
माइलेज बढ़ाना है तो हाईवे पर क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करें. इससे कार सेट की गई स्पीड पर चलेगी, जिससे माइलेज बढ़ जाएगा.
सर्विसिंग
कार की सही समय पर सर्विसिंग कराएं. अगर सर्विस पेंडिंग होती है तो उससे भी माइलेज पर बुरा अलर पड़ता है.
ओवरलोडिंग
कार में ओवरलोडिंग से बचें. ओवरलोडिंग होने पर इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे फ्यूल भी ज्यादा खर्च होता है.