कमाई के हिसाब से कैसे तय करें कार का बजट? याद रखें 20-4-10 फॉर्मूला
Lakshya Rana
Mar 04, 2024
बजट
कार खरीदने के लिए पहले बजट तय करना जरूरी है. लेकिन, सवाल है कि कार के लिए बजट कैसे तय किया जाए? इसके लिए 20-4-10 फॉर्मूला इस्तेमाल कर सकते हैं.
20-10-4 फॉर्मूला
यह फॉर्मूला फाइनेंस की दुनिया में काफी पॉपुलर है. यह आपको आपकी कमाई के हिसाब से कार का बजट तय करने में मदद करता है. इसमें हर संख्या का अलग मतलब है.
डाउन पेमेंट
इसमें 20 का मतलब- कम से कम 20 परसेंट डाउनपेमेंट से है. अगर किसी कार की ऑन-रोड कीमत का कम से कम 20 परसेंट अमाउंट आपके पास है तो आप उसके बारे में विचार कर सकते हैं.
लोन EMI
इसमें 10 का मतलब है कि कार के लोन की EMI आपकी मासिक आय (मंथली इनकम) के 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर इस पैरामीटर पर भी आप खरे उतरते हैं तो आगे बढ़ सकते हैं.
लोन टेन्योर
लोन टेन्योर पर भी ध्यान देना होगा. फॉर्मूला कहता है कि लोन टेन्योर 4 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए. यानी, 4 साल के लोन टेन्योर में EMI आपकी मासिक आय के 10% से ज्यादा ना हो.
20-10-4 फॉर्मुला
यानी, 20 का मतलब- 20% डाउन पेमेंट, 10 का मतलब- मंथली सैलरी का 10% ईएमआई और 4 का मतलब- 4 साल लोन टेन्योर.
बजट और फॉर्मूला
अगर कोई कार इस फॉर्मूला के हिसाब से आपके बजट में फिट हो रही है तो आप उसे आराम से खरीद सकते हैं. यह कार आपके बजट में है.
ज्यादा डाउन पेमेंट करें
हालांकि, अगर आप डाउन पेमेंट को 20% से भी ज्यादा देने में सक्षम हैं तो ज्यादा डाउन पेमेंट करें. इससे लोन चुकाना और भी आसान हो जाएगा.