चालान से मुक्ति! बिना DL और RC दनादन चलाएं गाड़ी

Vishal Kumar
Jul 02, 2023

ट्रैफिक नियम

सड़क पर वाहन चलाते समय आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है. आपको पास DL और RC समेत जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.

दस्तावेज

इन दस्तावेजों के ना होने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है. लेकिन अब आपको इसकी जरूरत नहीं है.

सरकारी ऐप

एक सरकारी ऐप के जरिए आप इस तरह के चालान से बच सकते हैं. हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं वह Digilocker app है.

डीएल और RC

इस ऐप में आप अपने डीएल से लेकर RC और बाकी दस्तावेज स्टोर कर सकते हैं और पुलिस को दिखा सकते हैं.

वैलिड डॉक्यूमेंट

आपको बता दें कि इस ऐप में रखे गए दस्तावेज ट्रैफिक पुलिस के सामने मान्य होंगे.

छोटा सा ऐप

आप भी गूगल प्ले स्टोर से 19 एमबी का यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यानी ऐप का साइज भी ज्यादा नहीं है.

ऐसे करें लॉगिन

ऐप डाउनलोड करने के बाद साइन अप करें या अपने डिजीलॉकर खाते में लॉग इन करें.

सर्च करें

लॉगइन करने के बाद, Search बटन पर क्लिक करें और "RC" टाइप करें और "Registration of Vehicles" पर क्लिक करें.

Get Document

आपका नाम आधार से पहले ही भर दिया जाएगा. अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर दर्ज करें. फिर “Get Document” पर क्लिक करें.

Issued Documents

आपका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डिस्प्ले पर दिखेगा. आप "Issued Documents" में जाकर अपनी आरसी देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story