ये है गर्मियों में सनरूफ का सबसे बढ़िया इस्तेमाल, ज्यादातर को नहीं पता!

Lakshya Rana
May 06, 2024

सनरूफ

सनरूफ का सही इस्तेमाल क्या है? आप सनरूफ को गर्मियों के दौरान कार का केबिन ठंडा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. वह कैसे? इसे उदाहरण से समझिए.

उदाहरण

अगर आपने कभी पानी गर्म किया हो तो देखा होगा कि पानी गर्म होने पर भाप निकलती है, जो ऊपर की ओर जाती है जबकि ग्रेविटेशनल फोर्स नीचे की ओर लगता है.

तापमान

ऐसा भाप के तापमान की वजह से होता है. दरअसल, गर्म हवा की डेंसिटी कम होती है, जिस कारण वह ऊपर की तरफ जाती है.

साइंस

इसी साइंस का इस्तेमाल आप सनरूफ के जरिए कार के केबिन को ठंडा रखने के लिए कर सकते हैं. गर्मियों के दौरान जब कार का केबिन गर्म होता है, तो इसका मतलब है कि केबिन के अंदर गर्म हवा है.

थोड़ी सनरूफ खोलें

अगर ऐसे में आप सनरूफ को थोड़ा सा खोल देंगे तो गर्म हवा सनरूफ के रास्ते ज्यादा तेजी से बाहर निकलेगी और इसकी जगह ठंडी हवा ले लेगी क्योंकि ठंडी हवा की डेंसिटी ज्यादा होती है, जिसे वह नीचे बैठती है.

ध्यान रखें

हालांकि, यह काम आपको चलती हुई कार में नहीं करना है. ऐसा तब करना है जब आप कार में बैठने वाले हों. उससे थोड़ी देर पर कार के दरवाजे खोल दें और सनरूफ खोलकर एसी ऑन कर दें.

जल्दी ठंडा होगा केबिन

इससे कार का केबिन जल्दी ठंडा होगा. इसके बाद जब आप ड्राइव करें तो सनरूफ को भी बंद कर लें ताकि कार का एसी ज्यादा एफिशिएंटली काम कर पाए.

VIEW ALL

Read Next Story