हुंडई क्रेटा एन लाइन Vs रेगुलर क्रेटा, क्या बदला?

Lakshya Rana
Mar 12, 2024

क्रेटा एन लाइन

हुंडई ने क्रेटा एन लाइन को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 16.82 लाख रुपये है, जो 20.29 लाख रुपये तक जाती है.

दो वेरिएंट

हुंडई क्रेटा एन लाइन दो वेरिएंट- N8 और N10 में उपलब्ध है. एसयूवी की सस्पेंशन को स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए ट्यून किया गया है, जिससे हैंडलिंग शार्प हो सके.

डिजाइन

रेगुलर क्रेटा के मुकाबले डिजाइन बदलाव बात करें तो इसमें क्रेटा एन लाइन के फ्रंट में नई ग्रिल और रेड इंसर्ट के साथ अपडेटेड बंपर मिल जाते हैं.

साइड

साइड में आएंगे तो बड़े 18 इंच अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलीपर्स और आगे से पीछे तक क्लैडिंग पर रेड कलर एलिमेंट है.

रियर

आगे और पीछे स्किड प्लेट मिलती हैं, जो इसके स्पोर्टी लुक को और अपीलिंग बनाते हैं. रियर में ट्विन टिप एग्जॉस्ट है.

केबिन

केबिन में भी स्पोर्टी लगता है. इसका पूरा इंटीरियर ब्लैक है, जिसे रेड कलर के हाइलाइट्स हैं. कई जगहों पर एन लाइन की बैजिंग है.

फीचर्स

बाकी क्रेटा एनलाइन में रेगुलर क्रेटा वाले ही फीचर्स हैं, जैसे 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ADAS आदि.

VIEW ALL

Read Next Story