26Km माइलेज वाली ये सस्ती SUV जमकर बिकी, EXTER का नहीं चला जादू!
Pooja Attri
Sep 11, 2023
कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट इंडियन मार्किट में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है. ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए हुंडई ने अपनी सबसे सस्ती कार एसयूवी Exter को लॉन्च किया.
लेकिन पिछले महीने यानि कि अगस्त में एसयूवी Exter मार्किट में अपना कमाल नहीं दिखा पाई और बेस्ट सेलिंग टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गई. लेकिन इसी दौरान मारुति की SUV लोगों की पहली पसंद बन गई.
Maruti Brezza
इसी अगस्त के महीने में कंपनी ने Maruti Brezza SUV के 14572 यूनिट्स की बिक्री की, जिसके चलते ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई.
Tata Punch
वहीं दूसरे नंबर पर Tata Punch SUV ने अगस्त के महीने में कुल 14523 यूनिट्स की बिक्री की.
Hyundai Creta
अगस्त के महीने में Hyundai Creta SUV ने कुल मिलाकर 13832 यूनिट्स की बिक्री की.
Maruti Fronx
अगस्त के महीने में Maruti Fronx SUV की कुल मिलाकर 12164 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Maruti Grand Vitara
अगस्त के महीने में इस कंपनी ने कुल मिलाकर Maruti Grand Vitara SUV 11818 यूनिट्स बेची.
Hyundai Venue
अगस्त के महीने में इस कंपनी ने Hyundai Venue SUV की 8652 यूनिट्स की बिक्री की.
Kia Seltos
अगस्त महीने में इस कंपनी ने Kia Seltos SUV की 8652 यूनिट्स की बिक्री के 24 प्रतिशत ज्यादा की थी.
Mahindra Scorpio
अगस्त के महीने में इस कंपनी ने 9898 यूनिट्स की बिक्री की थी.
Tata Nexon
अगस्त के महीने में इस SUV ने कुल मिलाकर 8049 यूनिट्स की बिक्री की थी.