इस देश में होती है बिना कपड़ों के यात्रा, जानिए क्यों?

Zee News Desk
Sep 25, 2023

हम कही भी यात्रा करते हैं तो अपने साथ कपड़ों से भरा बैग रखते हैं.

लेकिन अब इस बैग की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि जापान ने एक नई सर्विस शुरू की है.

इस सर्विस का नाम 'Any Wear, Anywhere' है, जो खास तौर पर जापान एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई है.

Any Wear, Anywhere सेवा के तहत जब आप फ्लाइट में सवार हो कर होटल पहुंचते हैं तो आपको अपने साइज के कपड़े तैयार मिलते हैं.

हालांकि इन कपड़ों पर कंपनी का स्वामित्व होता है और उन्हें साफ करके पुन: उपयोग किया जाएगा.

आपको बता दें कि इसी साल जुलाई से ये सेवा शुरु की जा चुकी है जो साल 2024 तक चलेगी.

कंपनी का कहना है कि कम बैग होने की वजह से हवाई जहाज पर लोड कम पड़ेगा.

इसके साथ ही कार्बन के उत्सर्जन में भी कमी आएगी और हवाई ईंधन की खपत भी कम होगी.

VIEW ALL

Read Next Story