Fastag युग को खत्म कर देंगी ये नई टेक्नोलॉजी, सरकार से मिली मंजूरी

Zee News Desk
Sep 12, 2024

अभी तक भारत में टोल टैक्स कलेक्शन के लिए Fastag का इस्तेमाल किया जा रहा था.

लेकिन केंद्र सरकार ने अब सैटेलाइट बेस्ड टोल क्लेक्शन प्रणाली को मंजूरी दी है.

जिससे हमें टोल के लिए रूकने की जरूरत नहीं पड़ेगी टोल इस नई तकनीक से टोल टैक्स खुद कट जाएगा.

सैटेलाइट बेस्ड टोल क्लेक्शन में चालक को टोल पर गाड़ी रोकने के की जरूरत नहीं होगी इस सिस्टम की मदद से टैक्स के रुपये खुद कट जाएंगे.

इस नए तकनीक में ये नियम भी दिया गया है कि हाइवे पर 20km तक चलने का टोल नहीं देना होगा.

अभी तक Fastag को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं की इसको खत्म कर दिया जाएगा.

सरकार का कहना है कि सैटेलाइट बेस्ड टोल क्लेक्शन Fastag से काफी तेज होगा.

VIEW ALL

Read Next Story