हवाई जहाज में कैसे लगाते हैं ब्रेक? जानिए इसका अनोखा ब्रेकिंग सिस्टम

Govinda Prajapati
Sep 06, 2023

हम सबने कभी न कभी प्लेन जरूर देखा होगा. आपने कभी सोचा है आखिर इस प्लेन को रोकते कैसे होंगे?

जब कोई प्लेन रनवे पर उतरता है तो उसकी रफ्तार 250 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास हो सकती है.

ऐसे में प्लेन को ब्रेक लगाकर रोकना नामुमकिन है. इसलिए इनमें अगल तरह का ब्रेकिंग सिस्टम होता है.

अगर कोई ब्रेक लगाकर प्लेन रोकने की कोशिश करेगा तो फ्रिक्शन की वजह से प्लेन के टायर जलने लगेंगे.

आपको बता दें कि रनवे पर प्लेन रोकने के लिए एयर ब्रेक्स का इस्तेमाल किया जाता है.

जब कोई प्लेन रनवे पर दौड़ता है तो उसके विंग्स और थ्रस्टर यानी इंजन की मदद से उस प्लेन को रोका जाता है.

जब प्लेन रनवे पर लैंड करता है तो फ्लैप्स और स्पॉयलर ओपन कर दिए जाते हैं.

इससे हवा के रास्ते में अवरोध पैदा होता है और प्लेन की स्पीड कम होने लगती है.

इसके बाद इंजन को रिवर्स घुमाया जाता है जिसकी वजह से प्लेन धीरे-धीरे रुक जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story