अगर उड़ते हवाई जहाज में हो जाए छेद, तो क्या होगा?

Zee News Desk
Oct 02, 2023

हवाई जहाज

आप सबने अपनी जिंदगी में हवाई जहाज तो जरूर देखा होगा. यह अपनी तेज यात्रा के लिए जाना जाता है.

अचानक प्लेन में छेद

अब सोचिए अगर अचानक प्लेन में किसी वजह से एक छेद हो जाए! क्या होगा?

क्या कहती है रिपोर्ट

रैंकर की एक रिपोर्ट के अनुसार प्लेन में होने वाला छेद यात्रियों की जान को जोखिम डाल सकता है.

छेद का साइज क्या है?

हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि प्लेन में होने वाला छेद कितना बड़ा है.

बैलेंस पर असर

अगर छेद छोटा है तो प्लेन को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा और बैलेंस पर भी असर नहीं पड़ता है.

हवा का दबाव

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर प्लेन में उसकी खिड़की के साइज का छेद हो जाए तो हवा का दबाव बिगड़ता है.

लोगों की मौत

इसकी वजह से लोगों की मौत भी हो सकती है. बढ़ते दबाव से बैलेंस बिगड़ सकता है जिससे विमान में धमाका भी हो सकता है.

विमान में विस्फोट

साल 1988 में अलोहा एयरलाइन-243 में कॉकपिट में छेद होने के कारण विमान में विस्फोट हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story