Mr. India बनी Maruti की ये कार!

Lakshya Rana
Nov 06, 2023

मारुति इनविक्टो

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2023 में अपना पहला री-बैज्ड टोयोटा कार- इनविक्टो हाइब्रिड एमपीवी पेश की थ. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति इनविक्टो दो ट्रिम्स- जेटा और अल्फा+ में आती है.

कीमत

यह दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में आती है. इसकी कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

टॉप वेरिएंट की डिमांड

यह मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप कार है और कंपनी का पहला ऑटोमैटिक-ओनली मॉडल है. इनविक्टो के टॉप-एंड वेरिएंट की मांग सबसे अधिक है, जिस कारण इसपर वेटिंग पीरियड भी ज्यादा है.

ऑर्डर बैकलॉग

वर्तमान में टोयोटा की ओर से मारुति को मासिक आधार पर 500-700 इनविक्टो एमपीवी की सप्लाई की जा रही है जबकि मारुति के पास इसकी 5,000 यूनिट का ऑर्डर बैकलॉग है.

वेटिंग पीरियड

ऐसे में मारुति इनविक्टो का वेटिंग पीरियड 8 से 10 महीने का है. हालांकि, यह शहर और जगह के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

पावरट्रेन

मारुति इनविक्टो 2.0L, 4-सिलेंडर इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर से भी लैस है. इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स है. इसका संयुक्त पावर आउटपुट 186bhp है

परफॉर्मेंस और माइलेज

यह प्रीमियम एमपीवी 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

मारुति की सबसे महंगी कार

इसे टोयोटा के TNGA-C हाई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके मोनोकॉक चेसिस पर बनाया गया है. यह मारुति की सबसे महंगी कार है.

VIEW ALL

Read Next Story