Maruti चुपके से लाई नई Alto, माइलेज 34kmpl से ज्यादा

मारुति की नई ऑल्टो

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी ऑल्टो का एक नया वर्जन पेश किया है.

Tour H1 नाम

इस नई ऑल्टो को Tour H1 नाम दिया गया है, जो कंपनी की Alto K10 पर ही आधारित है.

फ्लीट खरीदारों के लिए

इसे खासतौर पर फ्लीट खरीदारों के लिए तैयार किया गया है. यानी इसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए खरीदा जा सकेगा.

कीमत

Maruti Tour H1 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.80 लाख रुपये और सीएनजी वर्जन की कीमत 5.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

डिजाइन

यानी इसमें ऑल्टो के10 वाला ही डिजाइन मिलता है. हालांकि बम्पर, ओआरवीएम और दरवाज़े के हैंडल ब्लैक कलर में हैं.

इंजन

इसमें 1.0-लीटर के-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 65 बीएचपी की पावर और 89 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है.

माइलेज

यह कार पेट्रोल पर 24.6 किमी/लीटर और सीएनजी में 34.46 किमी/किग्रा (ARAI सर्टिफाइड) माइलेज का दावा करती है.

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग, सामने बैठे लोगों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

डायमेंशन

इसकी लंबाई 3530 mm, चौड़ाई 1490 mm और ऊंचाई 1520 mm है. इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं.

कलर ऑप्शन

इस हैचबैक को तीन कलर ऑप्शन- मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में खरीदा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story