इस कंपनी ने 1 साल में बेचीं 2,135,323 कारें

Lakshya Rana
Apr 01, 2024

मारुति सुजुकी

यह कंपनी मारुति सुजुकी है. इसने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कुल 2,135,323 कारों की बिक्री की है.

सबसे बड़ा बिक्री आंकड़ा

किसी एक फाइनेंशियल ईयर में यह मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा बिक्री आंकड़ा है. इसमें घरेलू बिक्री और निर्यात, दोनों शामिल हैं.

घरेलू बाजार

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,793,644 यूनिट्स की बिक्री की है.

घरेलू बाजार में बिक्री

1,793,644 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी ने घरेलू बाजार में अपना सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री आंकड़ा (किसी एक फाइनेंशियल ईयर में) हासिल किया.

एक्सपोर्ट

घरेलू बिक्री के साथ-साथ फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कंपनी का एक्सपोर्ट भी अच्छा हुआ है. मारुति ने कुल 283,067 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है.

मार्च 2024 में बिक्री

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के आखिरी महीने (मार्च 2024) में मारुति ने कुल 187,196 यूनिट्स की बिक्री की है.

घरेलू बिक्री

मार्च में कंपनी की घरेलू बिक्री 156,330 यूनिट्स की रही जबकि, 4,974 यूनिट्स अन्य ओईएम को बेचीं और 25,892 यूनिट्स निर्यात कीं.

बड़ा पोर्टफोलियो

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी के पास कारों का बड़ा पोर्टफोलियो है. इसके पोर्टफोलियो में पेट्रोल, सीएनजी और हाईब्रिड कारें हैं. अब इसी साल कंपनी ईवी भी लॉन्च कर सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story