Maruti Swift

फरवरी 2023 महीने में मारुति स्विफ्ट की बिक्री घटी जरूर है लेकिन इसके बावजूद यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही.

Maruti Swift

फरवरी 2023 में स्विफ्ट हैचबैक की कुल 18,412 यूनिट्स बिकीं हैं जबकि फरवरी 2022 में स्विफ्ट की 19,202 कारें बिक गई थीं.

Maruti Swift

यानी, पिछले महीने (फरवरी 2023) इसकी बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट (सालाना आधार पर, फरवरी 2022 की तुलना में) हुई है.

Maruti Swift

बिक्री के मामले में ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, ब्रेजा आदि, सब इससे पीछे रहीं. सिर्फ बलेनो की स्विफ्ट से ज्यादा बिक्री (18,592 यूनिट्स) हुई.

Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह 5-सीटर हैचबैक है.

Maruti Swift

इसमें 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन आता है,जो पेट्रोल पर 90PS और 113NM जबकि CNG पर 77.5PS और 98.5NM जनरेट करता है.

Maruti Swift

पेट्रोल पर यह 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर कर सकती है जबकि सीएनजी पर 30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज दे सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story