इटली की प्रमुख स्पोर्ट्स कार निर्माता मासेराती ने भारत में अपनी शक्तिशाली सुपरकार मासेराती एमसी20 लॉन्च की है.

यह कार आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी. इसकी शुरुआती कीमत 3.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है.

भारतीय बाजार में यह कार मुख्य रूप से फरारी, पोर्शे और लेम्बोर्गिनी जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगी.

इसमें 3.0 लीटर क्षमता का शक्तिशाली ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन है.

यह इंजन जो 630hp पावर और 730Nm टॉर्क पैदा करता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है.

कंपनी का दावा है कि यह कार महज 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

इसमें 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है.

इसमें बटरफ्लाई डोर दिए गए हैं, जो कार को खोलने पर और भी शानदार बनाते हैं.

बेहतर एरोडायनामिक्स और स्लीक फ्लोइंग लाइन्स सुपरकार को शानदार लुक देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story