इन 6 अनोखी गाड़ियों के मालिक थे माइकल जैक्सन

Pooja Attri
Sep 06, 2023

माइकल जैक्सन अमेरिका का एक बहुत बड़ा सिंगर था जिसकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में थी.

सिंगगिंग के अपने इसी प्रोफेशन के चलते वर्ल्ड में ट्रिप करते रहते थे.

इसी के चलते वो आराम और विलासिता में यात्रा करना जानते थे.

फिर 1997 में माइकल जैक्सन ने नियोप्लान टूरिंग बस खरीदी.

वहीं माइकल के पास स्टाइल मारने के लिए जिमी हाई सिएरा क्लासिक जैसी मजबूत कार भी थी.

इसके साथ ही माइकल के पास 1993 की फोर्ड इकोनोलिन वैन थी जिसको उन्होंने अपनी पसंद से तैयार करवाया था.

माइकल के पास 1988 में एक सफेद लिंकन टाउन कार भी थी जिसमें ग्रे चमड़े की सीटें थीं.

अन्य वाहनों की तरह जैक्सन के पास 2001 हार्ले-डेविडसन टूरिंग बाइक थी. इस पर पुलिस का डिजाइन बना हुआ था.

इसके साथ ही माइकल के पास 1909 डिटेम्बल मॉडल बी भी थी.

VIEW ALL

Read Next Story