बारिश में कितने डिग्री पर चलाना चाहिए कार का AC? अभी जान लीजिए

Mohit Chaturvedi
Jul 10, 2024

आ गया मॉनसून

मॉनसून आ चुका है और दिल्ली सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश पड़ रही है.

बढ़ गई उमस

बारिश के दौरान उमस बढ़ जाती है, ऐसे में घर पर तो एसी में ड्राय मोड ऑन करके उमस को खत्म किया जा सकता है. लेकिन कार में सफर के दौरान क्या?

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर

आज के जमाने में जो कार आ रही हैं, उसमें आपको ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिल जाता है.

मौसम के हिसाब से चलता है

अगर आप ऑटोमैटिक करते हैं तो कार का एसी मौसम के हिसाब से ठंडक कर देता है और बारिश में उमस को खत्म कर देता है.

मैनुअल एसी है तो क्या?

अगर आपकी कार में मैनुअल एसी है तो आपको बैठने के तुरंत बाद कुछ बदलाव करने होंगे.

मीडियम पर रखें कूलिंग

कार में बैठते ही कूलिंग को मीडियम (न बहुत कम-न बहुत ज्यादा) पर रखें और फैन को दो पर सेट कर दें. इससे उमस से राहत मिलेगी और कूलिंग भी अच्छा करेगा.

एक्सपर्ट्स भी मानते हैं सही

बता दें, इससे आपके कार का टेम्परेचर 24 से 26 डिग्री के बीच सेट हो जाएगा. एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि यह टेम्परेचर बॉडी के लिए सबसे आइडल होता है.

ज्यादा ठंडा न करें

अगर आप ज्यादा कूलिंग पर कार के एसी को चलाएंगे तो वो अंदर ज्यादा ठंडक कर देगा और जेब पर भी बोझ पड़ेगा.

ज्यादा खर्च होगा तेल

अगर टेम्परेचर को बहुत ज्यादा कम कर देंगे तो कंप्रेसर पर जोर पड़ेगा और फ्यूल की खपत ज्यादा हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story