Car Loan झट से उतर जाएगा! बस 20-10-4 फॉर्मूला याद रखें

Lakshya Rana
Oct 04, 2023

लोन मुसीबत ना बन जाए!

कार लेते समय अधिकतर लोग कार लोन का ऑप्शन चुनते हैं. हालांकि, यह लोन कई बार आपके लिए मुसीबत बन जाता है.

20-10-4 फॉर्मूला

मुसीबत से बचने के लिए कार लोन लेते समय 20-10-4 फॉर्मूले को ध्यान में रखें. यह फॉर्मूला बहुत काम का है.

20% डाउन पेमेंट

20-10-4 फॉर्मूला बताता है कि लोन पर वाहन खरीदते समय हमेशा ऑन-रोड कीमत का 20% डाउन पेमेंट करें और शेष राशि का लोन अप्लाई करें.

EMI कितनी हो?

लोन लेते समय सुनिश्चित करें कि इसकी EMI आपकी मासिक आय के 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसका ध्यान रखना जरूरी है.

लोन की अवधि

20-10-4 फॉर्मूला में आखिर वाले 4 का मतलब है कि कार लोन की अवधि 4 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

20-10-4 फॉर्मुला

यानी, 20 का मतलब- 20% डाउन पेमेंट, 10 का मतलब- मंथली सैलरी का 10% ईएमआई और 4 का मतलब- 4 साल लोन अवधि.

लोन के बोझ से बचेंगे

इस फॉर्मूले को फॉलो करने से लोन का बोझ ज्यादा नहीं पड़ेगा. आप कार लोन आसानी से चुका पाएंगे.

ज्यादा डाउन पेमेंट करें

हालांकि, अगर आप डाउन पेमेंट को 20% से भी ज्यादा देने में सक्षम हैं तो ज्यादा डाउन पेमेंट करें. इससे लोन चुकाना और भी आसान हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story