बड़े काम की Toll रसीद! 5 फायदे जान कभी नहीं फेकेंगे

Vishal Kumar
Jun 10, 2023

मत फेंकना टोल रसीद

टोल गेट (Toll Gate) पार करते समय जो रसीद (Toll Receipt) मिलती है, उसे फेंकने से बेहतर है आप उसे संभाल कर रखें.

टायर पंचर में आएगी काम

इस रसीद के ज़रिए आप टायर पंचर या मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में कम-से-कम समय में मदद पा सकते हैं.

संभाल कर रखें

अगर आप भी अभी तक रसीद को फेंक देते हैं, तो आगे से इसे अपने पास संभाल कर रखें.

जरूरी काम आएगी

यह रसीद सिर्फ टोल गेट पार करने के लिए ही नहीं है. इससे कई जरूरी काम भी निपटाए जा सकते हैं.

10 मिनट में एंबुलेंस

इसपर दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर से आप मेडिकल इमरजेंसी के समय मदद मांग सकते हैं. 10 मिनट के भीतर एम्बुलेंस पहुंच जाएगी.

टायर पंचर हो जाए तो

कार का टायर पंक्चर हो जाए, तो आप रसीद पर लिखे पर कॉल करें. 10 मिनट के भीतर हेल्प मिल जाएगा.

फ्यूल खत्म होने पर

कार का फ्यूल खत्म हो जाए तब भी आप मदद मांग सकते हैं. रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल करके 5 या 10 लीटर पेट्रोल और डीज़ल की सप्लाई प्राप्त कर सकते हैं

कम लोग जानते हैं

ये सभी सुविधाएं आपको टोल देने पर ही मिलती हैं. बहुत कम लोग हैं जो इस सुविधा के बारे में जानते हैं.

1033 नंबर

हालांकि सभी हाईवे की टोल रसीद पर हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखा होता. ऐसी स्थिति में 1033 डायल करें.

24X7 काम करेगा

यह हाईवे के लिए सरकार की इमरजेंसी हेल्पलाइन है. यह टोल फ्री नंबर है और 24X7 काम करता है.

VIEW ALL

Read Next Story