जावा बॉबर 42 ! मार्केट में मचा रही है धूम, आइए जानते हैं क्या है इसके फीचर्स और माइलेज
Zee News Desk
Nov 17, 2024
पॉवरफूल इंजन
इस बाइक में 334cc का इंजन है और ये लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 30 हॉर्सपावर और 32.74 Nm टॉर्क प्रदान करता है
क्लासिक बॉबर
जावा 42 बॉबर का डिजाइन सिंगल सीट और क्लासिक बॉबर स्टाइल में है, जो पुराने जमाने की याद दिलाता है, लेकिन इसमें आधुनिक डिजाइन दिया गया है
न्यु जनरेशन अपग्रेड
जावा 42 बॉबर में LED हेडलाइट्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है
ब्रेकिंग
जावा 42 बॉबर में ड्यूल-चैनल ABS और 280mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ 240mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है जो सुरक्षा के लिहाज से तगड़ा ब्रेकिंग सिस्टम दिया है
कीमत
जावा 42 बॉबर की शुरुआती कीमत ₹2.09 लाख है जो इसकी एक्स शो रुम प्राइज है
माइलेज
जावा 42 बॉबर बाइक लगभग 30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इसे इसके प्रदर्शन के हिसाब से काफी अच्छा है