इंतजार हुआ खत्म! 2 लाख से कम कीमत की आ गई नई बुलेट!

Pooja Attri
Sep 01, 2023

वेरिएंट

नई बुलेट को 3 वेरिएंट- स्टैंडर्ड, टॉप और मिलिटरी में खरीदा जा सकता है.

फीचर्स

इस न्यू बुलेट में डिजिटल एनालॉग इंस्टूमेंट क्लस्टर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.

इंजन

इस नई बुलेट में 349cc एयर कूल्ड इंजन है. इसका आउटपुट 20.2 bhp और 27Nm है.

गियरबॉक्स

रॉयल एनफील्ड बुलेट के 2023 के मॉडल को 5-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए हैंडल किया जा सकता है.

सस्पेंशन

टेलिस्कोपिक फ्रंट फ्रोर्क्स/द्विन गैस चार्ज्ड रियर शॉक्स और फ्रंट में 100-सेक्शन टायर, पीछे की तरफ 120-सेक्शन रियर.

सेफ्टी

मिलिटरी वेरियंट में ड्रम ब्रेक और स्टैंडर्ड और टॉप में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

कीमत

मिलिटरी वेरियंट का रेट 1.74 लाख, मिड वेरियंट का रेट 1.97 लाख और टॉप वेरियंट का रेट 2.16 लाख रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story