28, 30 या 35 PSI... कार के टायर में कितना एयर प्रेशर रखें?

Lakshya Rana
Apr 17, 2024

सेफ्टी

बहुत से लोग टायर एयर प्रेशर को गंभीरता से नहीं लेते हैं जबकि यह सेफ्टी से जुड़ा मामला है. टायर में सही एयर प्रेशर रखना सेफ्टी के लिए जरूरी है.

टायर लाइफ

टायर में सही एयर प्रेशर होने से कार की स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग अच्छी रहती है. इससे टायरों की लाइफ बढ़ती है और माइलेज भी बेहतर मिलता है.

एयर प्रेशर

इसीलिए, टायर एयर प्रेशर को गंभीरता से लें. सुनिश्चित करें कि टायरों में सही एयर प्रेशर हो. लेकिन, बहुत से लोगों यह नहीं पता होता कि टायर्स में कितना एयर प्रेशर रखना है.

मॉडल और टायर साइज

टायर्स में कितना एयर प्रेशर होना चाहिए, यह कार के मॉडल और टायर साइज पर निर्भर करता है. इसकी सही जानकारी कार ओनर मैनुअल में मिलेगी. आप उसमें चेक कर सकते हैं.

कार से जुड़ी जानकारियां

हर कार के साथ ओनर मैनुअल मिलती है, जिसमें कार से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां होती हैं. लेकिन, ज्यादातर लोग उसे पढ़ते ही नहीं हैं जबकि इसे पढ़ना चाहिए.

ओनर मैनुअल

अगर आपको अपनी कार के टायर के सही एयर प्रेशर की जानकारी चाहिए तो आपको ओनर मैनुअल पढ़नी होगी. उसमें सब जानकारी मिलेगी.

कितना एयर प्रेशर रखें?

आमतौर पर कार टायर्स में करीब 30-35 PSI एयर प्रेशर रखा जाता है. हालांकि, कुछ कारों के टायर्स में 35-40 PSI तक एयर प्रेशर भी रखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story