रॉयल एनफील्ड के मार्च 2024 और FY2024, दोनों बिक्री आंकड़े आ चुके हैं. कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ी है जबकि इसके एक्सपोर्ट में गिरावट रिकॉर्ड की गई है.
मार्च 2024 में घरेलू बिक्री
मार्च 2024 के दौरान इसकी घरेलू बाजार में 66,044 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो मार्च 2023 में हुई 59,884 यूनिट की बिक्री से 10 परसेंट ज्यादा है.
FY2024 में घरेलू बिक्री
वहीं, FY2024 के दौरान इसकी घरेलू बाजार में 8,34,795 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो FY2023 में हुई 7,34,840 यूनिट की बिक्री से 14 परसेंट ज्यादा है.
मार्च 2024 में एक्सपोर्ट
मार्च 2024 के दौरान इसने 9,507 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जो मार्च 2023 में हुए 12,351 यूनिट के एक्सपोर्ट से 23 परसेंट कम है.
FY2024 में एक्सपोर्ट
वहीं, FY2024 के दौरान इसने कुल 77,937 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जो FY2023 में हुए 1,00,055 यूनिट के एक्सपोर्ट से 22 परसेंट कम है.
मार्च 2024 में कुल बिक्री
मार्च 2024 के दौरान इसकी कुल बिक्री 75,551 यूनिट्स की हुई, जो मार्च 2023 में हुई 72,235 यूनिट की बिक्री से 5 परसेंट ज्यादा है.
FY2024 में कुल बिक्री
वहीं, FY2024 के दौरान इसकी कुल बिक्री 9,12,732 यूनिट्स की हुई, जो FY2023 में हुई 8,34,895 यूनिट की बिक्री से 9 परसेंट ज्यादा है.