सेकेंड हैंड कार खरीदें या नई कार EMI पर लें?

कौन-सी खरीदें

बहुत से लोग इस कन्फ्यूजन में रहते हैं कि उन्हें नई कार ईएमआई पर लेनी चाहिए या सेकेंड हैंड कार का विकल्प चुनना चाहिए.

उदाहरण से समझें

आज हम एक आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करने जा रहे हैं. आइए एक उदाहरण से समझते हैं.

Hyundai i20

मान लेते हैं कि कि आपके पास 4 लाख रुपए हैं और आप Hyundai i20 का सेकंड बेस मॉडल Sportz(Petrol) खरीदना चाहते हैं.

ऑन-रोड 9 लाख

कार के इस मॉडल की ऑन रोड कीमत 9 लाख रुपये है. अब आपके सामने दो ऑप्शन हैं.

पहला ऑप्शन

पहला विकल्प है कि आप बैंक से 5 लाख रुपए का कार लोन लेकर 9 लाख रुपए की नई कार खरीदें.

अगर लोन पर खरीदें

अगर लोन 6 साल के लिए लिया जाए तो 10 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से आपको करीब 6.5 लाख रुपए चुकाना पड़ कता है.

कुल कितना खर्च

यानी कुल खर्च 4 लाख + 6.5 लाख = 10.5 लाख रुपए होते हैं.

दूसरा ऑप्शन

दूसरा विकल्प है कि आप 4.5 लाख रुपए में एक 2 साल पुरानी कार खरीदें. इससे 6 लाख रुपए की बचत होगी.

थोड़ा सा ज्यादा खर्च

हालांकि पुरानी कार में फ्यूल का ज्यादा खर्च और ज्यादा मेंटेनेंस के कारण अतिरिक्त खर्च हो सकते हैं.

किसमें ज्यादा फायदा

इन दोनों खर्चों में कुल 2 लाख रुपए से अधिक खर्च नहीं होते. यानी नई कार के मुकाबले आप सीधा 4 लाख रुपए की बचत कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story