चप्पल पहनकर कार चलाने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप, जान भी जा सकती है!

Lakshya Rana
Oct 03, 2023

खतरा

दरअसल, चप्पल में कार चलाना खतरनाक साबित हो सकता है. इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए, चप्पल में कार चलाने से बचना चाहिए.

नुकसान

चप्पल में कार चलाने के कई नुकसान और खतरे हैं, जिनके बारे में बहुत से लोगों को या तो जानकारी नहीं है या फिर वह इससे जुड़े खतरों को नजर अंदाज करते हैं.

कम ग्रिप

इससे ब्रेक, क्लच या एक्सीलेरेटर पेडल पर पैर फिसलने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे कार कंट्रोल से बाहर हो सकती है और दुर्घटना हो सकती है.

खतरा

इसके साथ ही, चप्पल के पेडल में फंसने का खतरा भी रहता है. ऐसा होने पर भी हादसा हो सकता है. हादसा गंभीर भी हो सकता है.

चप्पल फंसने का खतरा

जब आप अपने दाएं पैर को एक्सीलेरेटर पेडल से ब्रेक और पर शिफ्ट करते हैं या फिर ब्रेक पेडल से एक्सीलेरेटर पेडल पर शिफ्ट करते हैं तो कई चप्पल उनमें फंस भी सकती है.

जूते पहनें

इन्हीं खतरों की वजह से चप्पल में कार चलाने से बचना चाहिए. हमेशा कार चलाते समय जूते पहनें.

अच्छी ग्रिप

जूते में पेडल पर अच्छी ग्रिप मिलती है और पैर सुरक्षित स्थिति में होते हैं. अगर आपने जूते नहीं पहने हैं तो कार चलाने से बचें.

सुरक्षा सुनिश्चित करें

चप्पल में कार चलाने से बचकर आप अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story