त्यौहारी सीजन में नई बाइक खरीदतें समय रखें इन बातों का खास ख्याल, जेब पर नहीं पड़ेगा बुरा असर

Zee News Desk
Oct 18, 2024

त्यौहारी सीजन आते ही ऑटोमोबाइल बाजार में धूम मच जाती है.इस दौरान लोग बाइक-कार ज्यादा खरीदतें हैं.

इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप इस त्यौहारी सीजन में बाइक खरीदनें जा रहे हैं तो किन बातों का ख्याल रखें.

मैन्युफैक्चरिंग डेट

अगर आप इस त्यौहारी सीजन में नई बाइक खरीदनें जा रहे हैं तो उसका मैन्युफैक्चरिंग डेट जरूर चेक करें.

प्राइस ब्रेकअप

नई बाइक खरीदतें दौरान प्राइस ब्रेकअप चेक करें. ऑन शोरूम प्राइस कितना फिर आरटीओं के वर्क में कितना पैसा लग रहा है.

पीडीआई

नई बाइक खरीदतें दौरान प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन जरूर करें कि कहीं बाइक पर कोई स्क्रैच तो नहीं पड़ा है या फिर बॉडी में तो को दिक्कत नहीं है.

टेस्ट राइड लें

अगर आप कोई नई बाइक लें रहे हैं तो टेस्ट राइड जरूर लें.

प्राइस कम्पेयर करें

नई बाइक लेंने से पहले प्राइस कम्पेयर जरूर करें.

VIEW ALL

Read Next Story