₹8.7 लाख की इलेक्ट्रिक कार, चार्ज होकर 315KM चलेगी

टाटा मोटर्स देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. कंपनी के पास नेक्सन, टिगोर और टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन मौजूद है.

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV है. इसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये तक जाती है.

टियागो ईवी में दो बैटरी पैक- 19.2kWh और 24kWh का ऑप्शन मिलता है. ये दोनों बैटरी पैक IP67 रेटेड हैं.

24kWh वाला बैटरी पैक फुल चार्ज होकर 315 किमी. तक की रेंज ऑफर करेगा.

इसमें Sports ड्राइविंग मोड भी मिलता है, जिसे लगाने पर यह 0 से 60Kmph की स्पीड 5.7 सेकंड में हासिल कर सकती है.

इसमें चार्जिंग के लिए कुल 4 ऑप्शन दिया है. DC फास्ट चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% चार्ज किया जा सकता है.

इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन साउंड सिस्टम और ऑटो AC जैसी जैसे फीचर्स हैं.

सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story