नई Tata Nexon EV की 10 तस्वीरें, देख लीं तो कहेंगे- 'आज ही बुक करूंगा!

Lakshya Rana
Sep 14, 2023

नेक्सन ईवी

टाटा मोटर्स ने नई नेक्सन ईवी की कीमतों का ऐलान कर दिया है. यह अभी तक की सबसे एडवांस नेक्सन ईवी है. इसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और कई फीचर्स अपडेट मिलते हैं.

कीमत

नई 2023 Nexon.ev की कीमतें 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

मीडियम रेंज नेक्सन ईवी

Nexon.ev के मीडियम रेंज (MR) डेरिवेटिव में 30 kWh बैटरी पैक मिलता है. यह सिंगल फुल चार्ज पर 325 किमी की रेंज दे सकता है.

लॉन्ग रेंज नेक्सन ईवी

Nexon.ev के लॉन्ग रेंज (LR) डेरिवेटिव में बड़ा 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल-चार्ज पर 465 किमी की रेंज दे सकता है.

सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स

इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं, जिसमें V2V (वाहन से वाहन चार्ज) और V2L (वाहन से लोड) फीचर शामिल हैं.

अन्य फीचर्स

कार में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, हरमन का ऑडियोवॉरएक्स, 9 जेबीएल स्पीकर और 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.

सेफ्टी

ऑल न्यू Nexon.ev में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें आई-वीबीएसी के साथ ईएसपी को पूरी रेंज में स्टैंडर्ड कर दिया गया है.

अन्य सेफ्टी फीचर

ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है. ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर के साथ 360o सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story