Safest SUV in india

Brezza से सस्ती 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV

Vishal Kumar
May 27, 2023

Safest SUV in india

सब-4 मीटर एसयूवी की बिक्री जमकर हो रही है. इनमें ब्रेज़ा, नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियां आती हैं.

Safest SUV in india

लेकिन अगर बात सेफ़्टी रेटिंग की आती है तो टाटा नेक्सन बाकी सभी कारों से कहीं आगे है.

Safest SUV in india

टाटा नेक्सॉन को ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) ने 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग दी है. जबकि मारुति ब्रेजा का अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं किया है.

Safest SUV in india

बीते अप्रैल महीने में लोगों ने ब्रेजा से ज्यादा नेक्सन को खरीदा है. इन दोनों कारों में नेक्सन की शुरुआती कीमत कम है.

Safest SUV in india

मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है. नेक्सन की प्राइस रेंज 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Safest SUV in india

इस 5 सीटर एसयूवी में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन ऑप्शन हैं. इसका बूट स्पेस 350 लीटर का है.

Safest SUV in india

इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (120Ps/170Nm) काफी पावरफुल है. इसका 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का आउटपुट 115पीएस/260एनएम का है.

Safest SUV in india

एसयूवी के दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है.

Safest SUV in india

इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स हैं.

Safest SUV in india

सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी, ईबीडी के साथ एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story