कार Delivery से पहले जरूर चेक करें 3 चीजें

Vishal Kumar
Jul 22, 2023

कार खरीदना

नई कार खरीदना हम सभी के लिए सपने जैसा होता है. हम कार बुक करते हैं और फिर कुछ समय बाद इसकी डिलीवरी मिल जाती है.

कार डिलिवरी

डिलीवरी के समय उत्साह और जल्दबाजी में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो बाद में हमें भारी पड़ सकती है.

चेक करें यह चीजें

नई कार की डिलीवरी लेते समय आपको कुछ जरूरी चीजों की जांच करनी चाहिए. देखें उनकी लिस्ट

एक्सटीरियर

कार के एक्सटीरियर को अच्छे से चेक करें. इसमें किसी भी प्रकार की कमी होने पर तुरंत शोरूम को सूचित करें

स्क्रैच और डेंट

अगर किसी तरह का स्क्रैच या डेंट पड़ा हुआ है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं या फिर गाड़ी लेने से भी मना कर सकते हैं.

इंटीरियर

एक्सटीरियर की तरह आपको कार का इंटीरियर भी चेक करना होगा. विंडो ग्लास और मिरर भी जांच लें.

डैशबोर्ड और सीट

गाड़ी के अंदर बैठकर देखें. डैशबोर्ड, अपहोल्स्ट्री, सीट और ग्लोवबॉक्स की ठीक से चेक करें. फीचर्स को समझें.

फीचर्स को चेक करें

आजकल गाड़ियों में बहुत सारे फीचर्स आने लगे हैं. आपको जिन फीचर्स की जानकारी है, उन्हें इस्तेमाल करके देख लें.

स्पेयर टायर

कार का AC, टचस्क्रीन, सनरूफ, म्यूजिक सिस्टम आदि चलाकर देख लें. इसके अलावा स्पेयर टायर, जैक और अन्य टूल्स की जांच भी करें.

प्री-डिलिवरी इंस्पेक्शन

इस पूरी प्रक्रिया को PDI यानी प्री-डिलिवरी इंस्पेक्शन कहा जाता है. यह नई कार खरीदने वाले ग्राहक के लिए जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story