धड़ाधड़ बिक रही ये 10 कार, खरीदने की लगी लाइन

Vishal Kumar
Apr 09, 2023

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मार्च 2023 में इसकी 17,559 यूनिट्स बिकी हैं.

Maruti Suzuki WagonR

दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही, जिसकी 17305 यूनिट्स बिक पाईं.

maruti Brezza

फरवरी महीने की तरह मार्च में भी मारुति ब्रेजा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. मार्च 2023 में इस कार की 16,227 यूनिट्स बिकी हैं.

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो लिस्ट में चौथे पायदान पर रही है. इसकी बीते महीने 16,168 यूनिट बिकी हैं.

Tata Nexon

पिछले महीने टाटा नेक्सन पांचवे पायदान पर रही. इसकी मार्च 2023 में क्रमशः 14,769 यूनिट्स बिकी हैं.

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा छठे पायदान पर रही है. इस एसयूवी की मार्च 2023 में 14,026 यूनिट्स बिकी हैं.

Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिज़ायर टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में अकेली सेडान कार रही है. बीते महीने इस कार की 13,394 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Maruti Suzuki Eeco

मारुति सुजुकी ईको आठवें नंबर पर रही है, जिसकी बीते महीने 11,995 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Tata Punch

टाटा पंच लगातार टॉप 10 लिस्ट में बनी हुई है. मार्च में यह 9वें पायदान पर रही है. इसने 10,894 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है.

Maruti Suzuki Grand Vitara

ग्रैंड विटारा ने पहली बार शीर्ष 10 में एंट्री की और बीते महीने 10,045 यूनिट्स की बिक्री की है.

VIEW ALL

Read Next Story