TVS ने Moto Soul इवेंट में लॉन्च किया धांसू इंजन, रेस लेते ही मिलेगी तूफान जैसी स्पीड
Zee News Desk
Dec 06, 2024
Goa में चल रहे मोटो सोल इवेंट में टीवीएस ने धमाका कर दिया है
कंपनी ने अपना धांसू इंजन मार्केट में लॉन्च कर दिया है
ये इंजन 299 सीसी का है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है.
रेसिंग बाइक्स के लिए ये एक जोरदार रिफाइंड इंजन है
इंजन का नाम RT-XD4 300 रखा गया है
ये इंजन थ्रोटल खींचते ही तेजी से स्पीड पकड़ता है.
ये इंजन 9000 rpm पर 35 ps की पावर जेनरेट करता है.
ये इंजन 7000 rpm par 28.5 nm का टॉर्क जेनरेट करता है
इस इंजन को टीवीएस रेसिंग बाइक्स का फ्यूचर माना जा रहा है
VIEW ALL
TVS Ronin 2025 से उठा पर्दा, जानें किन खासियतों से होगी लैस
Read Next Story