चलती कार में अचानक लग जाए रिवर्स गियर तो क्या....

Raman Kumar
Jun 16, 2024

गियर

कार को अलग-अलग स्पीड पर चलाने के लिए उसमें अलग-अलग गियर दिए जाते हैं. इसी तरह कार को बैक करने या कहें कि पीछे की तरफ चलाने के लिए उसमें रिवर्स गियर दिया जाता है.

रिवर्स गियर

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर तेज स्पीड में चलती हुई कार में अचानक रिवर्स गियर लग जाए तो क्या होगा?

रिवर्स गियर

ये अलग-अलग ट्रांसमिशन वाली कारों में अलग-अलग तरह से काम करता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

मैनुअल कार में

मैनुअल कार में अगर आगे की तरफ चलती हुई कार में आप रिवर्स गियर डालेंगे तो पहले तो वह पड़ेगा नहीं. अगर जोर लगाकर आप रिवर्स गियर डालेंगे भी तो गियर बॉक्स से जोरदार आवाज आएगी.

क्या होगा?

साथ ही मैनुअल कार के गियर चक्के पूरी तरह टूट जाएंगे. इसके बाद कार में कोई भी गियर नहीं और कार बंद हो जाएगी. इसके साथ ही कार के पलटने और उसमें बैठे लोगों के चोट लगने का भी खतरा होता है.

ऑटोमैटिक कार में

ऑटोमैटिक कारों में ज्यादा सुरक्षा मिलती है. इनमें आप आगे की तरफ चलती कार में आप रिवर्स गियर डाल ही नहीं पाएंगे.

क्या होता है?

ऑटोमैटिक कार में गियर्स लॉक होते हैं. इसलिए आप आगे की तरफ चलती कार में रिवर्स गियर डाल ही नहीं पाएंगे.

क्या होता है?

ऑटोमैटिक कार जब आगे की तरफ चल रही हो तो गियर को आप सिर्फ मैनुअल में शिफ्ट कर सकते हैं. आप चाह भी गियर को पार्क या रिवर्स में शिफ्ट नहीं कर पाएंगे.

क्या होगा?

अगर ऑटोमैटिक गाड़ी का गियर लॉक खराब है और आप आगे की तरफ चलती कार में रिवर्स गियर डाल देते हैं तो कार झटके के साथ बंद हो जाएगी और कार के पलटने के साथ पैसेंजर्स को चोट भी लग सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story