Challan के लिए रोके पुलिस तो करें ये 5 जरूरी काम, कभी ना भूलें
Lakshya Rana
Apr 05, 2024
शांति से पेश आएं
सुनिश्चित करें कि अगर यातायात पुलिस ने आपको रुकने के लिए कहा है तो आप आप रुक जाएं, भागने की कोशिश ना करें. पुलिसवालों के साथ शांति से पेश आएं.
संयमित रहें
अगर आप अपने वाहन में बैठे रहना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन इंजन बंद कर लें. फिर, पुलिस अधिकारी से संयमित रहते हुए बात करें.
विनम्र व्यवहार रखें
याद रखें कि पुलिसकर्मी भी इंसान ही हैं. वह हर मौसम में सड़कों पर खड़े रहकर काम करते हैं, जो आसान नहीं है. उनका सम्मान करें और विनम्रता के साथ पेश आएं.
उत्तेजित ना हों
अगर आपने जानबूझकर कर यातायात नियम का उल्लंघन नहीं किया बल्कि गलती से हुआ है तो पुलिस अधिकारी को आराम से समझाने की कोशिश करें. जरूरी लगे तो माफी भी मांग लें, इसमें कोई हर्ज नहीं है.
नियमों का सम्मान करें
नियम सभी के लिए बराबर होते हैं, अगर कोई नियम बनाया गया है तो उसका पालन होना चाहिए. इसी नजरिए के साथ पुलिसकर्मी जो बात कहें, उसे समझें.
चालान से बचाव
अगर आप सम्मान और विनम्रता के साथ पेश आते हैं और आपने कोई गंभीर नियम ना तोड़ा हो तो हो सकता है कि वह सिर्फ चेतावनी देकर ही आपको जाने दें और चालान ना काटें.
सावधान
अगर आप पुलिस कर्मियों के साथ अग्रेसिव और बदतमीजी से पेश आएंगे तो यह कानूनी प्रक्रिया में अड़चन जैसा होगा. इससे बचना चाहिए.