कार में कहां रखें वाटर बोतल? घंटों तक ठंडा रहेगा पानी

Lakshya Rana
Apr 16, 2024

कार से सफर

यह सवाल किसी भी उसे शख्स के मन में आ सकता है, जो गर्मियों के दौरान कार से ज्यादा सफर करते हैं और उनकी बोतल का पानी गर्म हो जाता है.

गर्मियों का सीजन

दरअसल, भारत के ज्यादातर हिस्से में काफी गर्मी होती है. गर्मियों का सीजन भी लंबा होता है. साल के ज्यादातर समय गर्मियां होती हैं.

पानी की बोतल

गर्मियों के मौसम में प्यास ज्यादा लगती है. इसीलिए, लोग अपने साथ पानी की बोतल लेकर चलना पसंद करते हैं.

टेंपरेचर

लेकिन, टेंपरेचर ज्यादा होने के कारण कुछ ही देर बाद बोतल का पानी गर्म होने लगता है. कार में रखी बोतल का पानी भी गर्म हो जाता है.

सही जगह

ऐसे में आपको जरूरत है कि आप कार में पानी की बोतल को सही जगह पर रखें ताकि बोतल का पानी कम गर्म हो या ज्यादा समय तक ठंडा रह पाए.

एसी का एयर फ्लो

इसके लिए पानी की बोतल को वहां रखें, जहां एसी का एयर फ्लो सीधे बोतल तक सीधा पहुंच पाए.

ठंडा रहेगा पानी

एसी की सीधी हवा बोतल पर लगने से उसके अंदर का पानी गर्म नहीं होगा और आप ठंडे पानी का आनंद ले पाएंगे.

सेंटर कंसोल

ऐसी जगह कार का सेंटर कंसोल हो सकता है. काफी कारों में सेंटर कंसोल पर कप होल्डर मिलते हैं, इनमें भी आप बोतर रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story