इस कार कंपनी ने सबको धो डाला, इसके आगे Hyundai, Tata, Mahindra सब फेल!

Lakshya Rana
Aug 02, 2023

जुलाई में भी मारुति सुजुकी भारत की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी रही.

मारुति

जुलाई में मारुति की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री 6% वृद्धि के साथ 1,52,126 यूनिट रही, जो जुलाई 2022 में 1,42,850 यूनिट्स थी.

हुंडई

हुंडई की घरेलू बिक्री जुलाई में मामूली बढ़त के साथ 50,701 यूनिट्स की हो गई, जो जुलाई 2022 में 50,500 यूनिट्स थी.

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री 47,628 यूनिट्स रही, जो पिछले साल समान महीने में 47,505 यूनिट्स थी.

महिंद्रा

महिंद्रा ने जुलाई महीने में 36,205 एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) बेची हैं, जो किसी एक महीने में कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री है.

टोयोटा

टोयोटा ने जुलाई में 21,911 यूनिट्स के साथ अपनी अभी तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है.

एमजी मोटर

एमजी मोटर ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री जुलाई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,012 यूनिट हो गई है जबकि जुलाई 2022 में 4,013 यूनिट थी.

होंडा

होंडा की जुलाई में थोक बिक्री 28 प्रतिशत गिरावट के साथ 4,864 इकाई रह गई. इसकी जुलाई 2022 में 6,784 कारें बिकी थीं.

VIEW ALL

Read Next Story