पल्‍सर और अपाचे के महासंग्राम में कौन न‍िकला आगे?

Lakshya Rana
Nov 02, 2023

पॉपुलर बाइक सीरीज

टीवीएस अपाचे और बजाज पल्सर, यह दो इन कंपनियों की सबसे पॉपुलर बाइक सीरीज हैं. अपाचे और पल्सर, दोनों की अलग-अलग फैन फॉलोइंग है.

बिक्री में पल्सर आगे

बाजार में दोनों का एक दूसरे से कड़ा मुकाबला रहता है. लेकिन, यह जब बिक्री की बात आती है तो पल्सर के आगे अपाचे कहीं टिकती नजर नहीं आ रही.

अपाचे की बिक्री

सितंबर 2023 महीने में टीवीएस अपाचे की कुल 26,774 यूनिट्स बिकी (घरेलू बाजार में) हैं. इसके साथ ही, यह टीवीएस का पांचवां सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट रही.

अपाचे की बिक्री घटी

सितंबर 2023 में टीवीएस अपाचे के बिक्री सालाना आधार पर लगभग 37% घटी थी क्योंकि सितंबर 2022 में अपाचे की कुल 42,954 यूनिट्स बिकी थीं.

पल्सर ने मारी बाजी

भारत में बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल लाइनअप अभी भी पल्सर है. सितंबर में पल्सर की कुल 1,20,126 यूनिट्स बिकी हैं.

पल्सर की बिक्री बढ़ी

इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 14.40% की बढ़त हुई है क्योंकि सितंबर 2022 में पल्सर की कुल 1,05,003 यूनिट्स बिकी थीं.

बिक्री में अंतर

सितंबर 2023 में अपाचे की 26,774 जबकि पल्सर की 1,20,126 यूनिट्स बिकीं. यानी, पल्सर के मुकाबले अपाचे की 93,352 यूनिट्स कम बिकीं.

एक्सपोर्ट में कौन आगे?

पहले बताए गए आंकड़े घरेलू बाजार के थे. दोनों ही बाइक्स को एक्सपोर्ट भी किया जाता है. सितंबर 2023 में पल्सर की 27,478 और 8,474 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं.

VIEW ALL

Read Next Story