क्या है ऑडी लोगो में 4 छल्लों का मतलब?

Lakshya Rana
Mar 06, 2024

फॉक्सवैगन ग्रुप

ऑडी दुनियाभर में अपनी लग्जरी कारों के लिए फेमस है. यह जर्मन कार कंपनी है और इसका मालिकाना हक फॉक्सवैगन ग्रुप के पास है.

ऑडी लोगो

ऑडी का लोगो बहुत फेमस है. इसमें में चार आपस में जुड़े हुए छल्ले (रिंग) हैं. लेकिन, क्या आप इसके चार आपस में जुड़े हुए छल्लों का मतलब जानते हैं?

चार छल्ले

ऑडी लोगो में चार आपस में जुड़े हुए छल्ले चार अलग-अलग ऑटोमोबाइल कंपनियों के एक साथ जुड़ने को रिप्रेजेंट करते हैं.

इतिहास

दरअसल, 1930 के दशक में जर्मनी भारी मंदी के दौर से गुजर रहा था. देश की सभी कार कंपनियां बंद होने की कगार पर थीं.

साथ आई 4 कंपनियां

यह जर्मन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए मुश्किल समय था. ऐसे में देश की चार ऑटोमोबाइल कंपनियां- ऑडी, होर्च, डीकेडब्ल्यू और वांडरर आपस में मिल गईं.

ऑटो यूनियन

चारों से मिलकर 1932 में ऑटो यूनियन का गठन हुआ. इसके बाद ही चार आपस में जुड़े हुए छल्लों वाला लोगो बना, जो चारों कंपनियों को रिप्रेजेंट करते थे.

एकता और ताकत

यह लोगो चारों कंपनियों के बीच एकता और ताकत को दर्शाता था. लोगो के बीच में चारों कंपनियों का नाम नहीं बल्कि ऑटो यूनियन लिखा गया था, जो 1969 तक रहा.

फॉक्सवैगन की एंट्री

लेकिन, जब 1969 में फॉक्सवैगन ने ऑटो यूनियन का अधिग्रहण किया तो उसने लोगो के बीच से ऑटो यूनियन हटा दिया और सिर्फ ऑडी नाम रखते हुए चार आपस में जुड़े हुए छल्लों को रहने दिया.

VIEW ALL

Read Next Story