क्यों नहीं खरीदनी चाहिए Black Car? जल्दी से कोई नहीं बताएगा सही जवाब! यहां जानें

Lakshya Rana
Sep 15, 2023

परेशानियां

काले रंग की कारें देखने में अच्छी लगती हैं लेकिन इनके साथ कई तरह की परेशानियां जोड़ी होती हैं.

हीट

काली कारें ज्यादा हीट अब्जॉर्ब (लाइट कलर की तुलना में) करती हैं, जिससे आपको परेशानी होगी.

गर्म इंटीरियर

ज्यादा हीट अब्जॉर्ब होने के कारण ब्लैक कारों का इंटीरियर अधिक गर्म रहता है.

गंदगी

ब्लैक कारों पर गंदगी और धूल भी आसानी से टिक जाती है, जो ज्यादा स्पष्ट नजर आती है.

साफ-सफाई

इसका मतलब है कि काली कार को बार-बार साफ करना होगा, जो आपके लिए कठिन रहेगा.

स्क्रैच

ब्लैक कलर पेंट पर छोटे-छोटे स्क्रैच भी ज्यादा नजर आते है. आपको बार-बार स्क्रैच हटवाने पड़ेंगे.

देखभाल

यानी, काली कारों का रखरखाव और देखभाल (पेंट के मामले में) ज्यादा करनी होती है.

रेगुलर वॉशिंग

पेंट की चमक बनाए रखने के लिए रेगुलर वॉशिंग, पॉलिशिंग और वैक्सिंग की जरूरत होती है.

Swirl Marks

कार धोने पर Swirl Marks रह जाते हैं, जो ब्लैक कलर पर ज्यादा दिखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story