MG ने कॉमेट इलेक्ट्रिक कार को 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. चलिए, इसके बारे में ऐसी 10 बातें बताते हैं, जिन्हें जानकार आप निराश हो सकते हैं.
Lakshya Rana
May 22, 2023
एमजी कॉमेट
डिजाइन थोड़ा अजीब है लेकिन फंकी है. हालांकि, हर किसी को स्टाइल पसंद नहीं आएगा.
एमजी कॉमेट
यह उन लोगों के लिए नहीं है, जो हाईवे रन के लिए कार चाहते हैं. यह कार सिर्फ शहरों के लिए ही है.
एमजी कॉमेट
यह 2-डोर कार है, यानी, पीछे की सीट तक पहुंचना मुश्किल है. साथ ही, यह 5-सीटर नहीं बल्कि 4-सीटर है.
एमजी कॉमेट
मोटर 41 बीएचपी जनरेट करता है. यानी, पावर के लिहाज से चलाने में मजेदार नहीं है.
एमजी कॉमेट
इसे घर की दूसरी या तीसरी कार के तौर पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यह आपकी प्राइमरी कार नहीं बन सकती.
एमजी कॉमेट
सभी सीटें ऊपर रहने पर बूट स्पेस लगभग ना के बराबर है. सामान रखने के लिए रियर सीट्स फोल्ड करनी होंगी.
एमजी कॉमेट
ना ही डीसी फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है और ना ही एसी फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है. बस होम चार्जिंग उपलब्ध है.
एमजी कॉमेट
सामान्य ईवी चुनौतियां तो रहेंगी ही, जैसे- चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेंज एंग्जायटी आदि.
एमजी कॉमेट
सीट ऊंचाई एडजस्टमेंट (लंबे चालक सीट को नीचा करना चाहेंगे), रियर वॉशर और वाइपर, स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं.
एमजी कॉमेट
2-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है, जो आपको निराश कर सकता है.