आखिर काले ही क्यों होते हैं कार के टायर? लाल, पीले और नीले क्यों नहीं!

Zee News Desk
Sep 05, 2023

एक चीज कॉमन

मौजूदा समय में हम सबने कार देखी होगी. दुनिया की सभी कारों में एक चीज कॉमन देखने को मिल जाती है.

टायर काले रंग के क्यों

कार अलग-अलग रंगों में देखने को मिल जाते हैं लेकिन इसके टायर काले रंग के ही क्यों होते हैं?

सभी गाड़ियों में टायर काले

कार ही नहीं बल्कि बाइक और ट्रक समेत सड़कों पर चलने वाले सभी गाड़ियों में टायर काले ही होते हैं.

क्या है वजह?

आपने कभी सोचा है आखिर ऐसा क्यों होता है? चलिए इसकी वजह भी जान लेते हैं.

कार्बन ब्लैक

ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के मुताबिक टायर के केमिकल कंपाउंड को स्टेबल रखने के लिए उसमें कार्बन ब्लैक मिक्स किया जाता है.

ड्योरेबिलिटी और मजबूती

कार्बन ब्लैक इन्हें ड्योरेबिलिटी के साथ काफी मजबूती भी देता है.

कार्बन ब्लैक

इसी कार्बन ब्लैक के कारण सभी गाड़ियों में टायर का रंग काला होता है.

सफेद रंग या दुधिया रंग

आपको बता दें कि करीब 125 साल पहले टायर सफेद रंग या दुधिया रंग के हुआ करते थे. हालांकि, वो इतने मजबूत नहीं थे.

VIEW ALL

Read Next Story