ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चीजें... फोटो देखकर हैरान हो जाएंगे
Shivani Sharma
Apr 03, 2024
History Supreme Yacht
हिस्ट्री सुप्रीम यॉच सबसे महंगी नौका है. यह दुनिया की सबसे महंगी चीजों में पहले नंबर पर आती है. इसे मलेशिया के सबसे अमीर आदमी रॉबर्ट नॉक ने खरीदा था और इसे स्टुअर्ट ह्यूजेस ने डिजाइन किया था. इसकी कीमत 4,500 मिलियन डॉलर है.
Antillia
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगी चीज है. इसकी कीमत 2000 मिलियन डॉलर है. 27 मंजिला यह घर 4 लाख स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है.
Villa Leopolda
फ्रांस में स्थित इस आलीशान घर का निर्माण 1902 में बेल्जियम के राजा किंग लियोपोल्ड द्वितीय ने करवाया था। विला लिओपोल्डा दुनिया का तीसरी सबसे महंगी ची है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 506 मिलियन डॉलर है.
‘Salvator Mundi’ Painting
अमेरिका के न्यूयॉर्क में मशहूर आर्टिस्ट लियोनार्दो द विंची की 500 साल पुरानी एक पेंटिंग ‘साल्वाटर मुंडी’ दुनिया की सबसे महंगी चीजों में शामिल है. यह अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली पेंटिंग है. इसकी कीमत 450.3 मिलियन डॉलर है.
‘The Card Players’ Painting
'द कार्ड प्लेयर्स' पेंटिंग का नाम भी दुनिया की सबसे महंगी चीजों में शामिल है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पेंटिंग की कीमत 250 मिलियन डॉलर है.
Jeff Bezos’ Beverly Hills House
अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का घर भी दुनिया के सबसे महंगी चीजों में शामिल है. यह घर लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स शहर में स्थित है. इस घर की कीमत 165 मिलियन डॉलर है.
‘Portrait of Adele Bloch-Bauer I’ Painting
'एडेल बलोच-बाउर का पोर्ट्रेट' पेंटिंग भी दुनिया की सबसे महंगी चीजों में शामिल है. इसको द वूमन इन गोल्ड के नाम से भी जाना जाता है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय इसकी कीमत 135 मिलियन डॉलर है.
The Graff Hallucination Watch
ग्रेफ़ हेलुसिनेशन वॉच 55 भी दुनिया की सबसे महंगी चीजों में शामिल है. 55 मिलियन डॉलर की कीमत वाली ये घड़ी, हीरे से सजी ग्रैफ मास्टरपीस है. इसको दुनिया की सबसे महंगी घड़ी कही जाती है. यह गुलाबी, नीला, हरा, नारंगी और पीले रंग सहित कुल 110 कैरेट के रंगीन हीरों से बनी है.