मुकेश अंबानी ने किसे दिए रिलायंस के सबसे ज्यादा स्टॉक्स... अनंत-आकाश या फिर ईशा
Shivani Sharma
Mar 04, 2024
हर तरफ हो रही प्री-वेडिंग की चर्चा
अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन को देखकर सभी इसकी चर्चा कर रहे हैं. दुनियाभर की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इसमें हिस्सा लिया है. इस समय हर तरफ अंबानी फैमिली की चर्चा हो रही है.
किसके पास हैं कितने शेयर्स?
क्या आपको पता है कि मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों में किसके पास रिलायंस के सबसे ज्यादा शेयर्स हैं...?
भाई-बहन को मिले बराबर शेयर्स
पिछले साल मुकेश अंबानी ने आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में शामिल करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही तीनों भाई-बहन को बराबर के रिलायंस के शेयर्स बांटे हैं.
प्रमोटर के पास कितनी हिस्सेदारी?
रिलायंस के प्रमोटर्स के पास 50.30 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा 49.70 फीसदी हिस्सा पब्लिक के पास है.
प्रमोटर में 6 लोगों का नाम शामिल
प्रमोटर्स में अंबानी फैमिली के 6 लोगों में मुकेश अंबानी के अलावा उनकी मां कोकिलाबेन धीरू अंबानी, पत्नी नीता अंबानी और बच्चे- ईशा, आकाश और अनंत अंबानी शामिल हैं.
तीनों के पास हैं 80,52,021 शेयर्स
मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों यानी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक समान 80,52,021 शेयर्स हैं.
नीता अंबानी के पास भी बराबर हिस्सेदारी
इस हिसाब से देखा जाए तो तीनों बच्चों के पास में क्रमश: 0.12 फीसदी हिस्सेदारी है. नीता अंबानी के पास भी इतनी ही हिस्सेदारी है.
कोकिलाबेन के पास हैं 1,57,41,322 शेयर्स
इसके अलावा मां कोकिलाबेन धीरू अंबानी के पास कंपनी के 1,57,41,322 शेयर या 0.24 फीसदी हिस्सेदारी है.